The central government has again banned the door to door ration scheme of the Kejriwal government of Delhi. After which the politics on this issue seems to be heating up. The Aam Aadmi Party has targeted the central government again banning the door to door scheme. AAP spokesperson Saurabh Bhardwaj said that under the pressure of ration mafia, the central government is not trying to implement the door step delivery scheme of ration.
केंद्र सरकार (Modi Govt) ने दिल्ली की केजरीवाल सरकार (Delhi Govt) की डोर टू डोर राशन योजना (Door to Door Yojana) पर फिर से रोक लगा दी है. जिसके बाद इस मुद्दे पर सियासत गरमाती दिख रही है. आम आदमी पार्टी ने डोर टू डोर योजना पर केंद्र सरकार के फिर से रोक लगाने को लेकर निशाना साधा है. आप प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि राशन माफियाओं के दबाव में केंद्र सरकार ने राशन की डोर स्टेप डिलिवरी योजना को लागू नहीं करना चाह रही है।
#ModiGovt #DelhiGovt #AAP